गुरुवार, 20 मार्च 2014

सबको नचाएं अपनी धुन पर

सबको नचाएं अपनी धुन पर
सबको नचाएं अपनी धुन पर
शादी हो, जन्मदिन की पार्टी हो या फिर कोई अन्य खुशी का मौका, डिस्क जॉकी के बिना अब पूरा महफिल अधूरा जान पड जाता है। महानगरों में ही नहीं, डिस्क जॉकी की पहुंच आज छोटे शहरों में भी हो रही है। वे अपनी खास अदाओं और हुनर से महफिल में जान डाल देते हैं और छोड जाते हैं जेहन में म्यूजिक का अनोखा रोमांच। यदि आपको भी संगीत का खास शौक है। करेंट म्यूजिक हिट्स, ट्रेंड के बारे में जानकारी रखते हैं, तो डिस्क जॉकी आपके लिए है। 

डिस्क जॉकी
ये आमतौर पर लेटेस्ट, मिक्स और रिकॉर्ड किए गए म्यूजिक को आपस में मिलाकर एक नई धुन तैयार करते हैं। इसके लिए उनके पास होते हैं कुछ एडवांस तकनीक और उपकरण। मसलन, मिक्सर, टेप डेक्स, एम्प्लीफायर्स, हेडफोन, लाइटिंग अफेक्ट्स आदि। इन दिनों क्लब डीजे और मोबाइल डीजे युवाओं के सिर चढकर बोल रहा है। ये म्यूजिक को आपस में मिक्स करते हैं और कुछ ऐसे तकनीकों का इजाद करते हैं, जिनसे वहां मौजूद लोग झूम उठें। उनका मुख्य काम ही होता है क्लब के लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करना। ये वे प्रोफेशनल्स होते हैं,जो विभिन्न आयोजनों में घूम-घूमकर कार्य करते हैं। उनके पास सामान्यत: अपने रिकॉ‌र्ड्स और उपकरण होते हैं।
कैसे होगी एंट्री
कोई तय रास्ता नहीं है इस खास करियर में एंट्री करने का। न ही जरूरत होती हैकिसी तरह की औपचारिक क्वालिफिकेशन की। फिर भी आज कॉमर्शियल रेडियो सेट्स अपनी जरूरतों के हिसाब से बढिया, शिक्षित कैंडिडेट्स की मांग ज्यादा करते हैं। वैसे यदि आप बढिया संस्थान से कोर्स कर लेते हैं, तो फायदे में रहेंगे। यदि आप कॉमर्शियल रेडियो डीजे बनना चाहते हैं, तो जरूरी है कि कोर्स करने के बाद आप कुछ समय का वर्क-एक्सपीरियंस भी हासिल कर लें। यह आप किसी सीनियर डीजे के यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रेनिंग ऐंड कोर्स
डीजे बनने के लिए कोर्स करना बेहतर रहता है, क्योंकि इससे तकनीक और संबंधित इक्विपमेंट्स की अच्छी जानकारी मिल जाती है। आमतौर पर बिगनिंग और एडवांस कोर्स किया जा सकता है। बिगनिंग कोर्स में दो गानों की मिक्सिंग या फिर दो गानों को एक साथ बजाने की कला सिखाई जाती है। साथ ही जिस आयोजन में आप म्यूजिक की धुन पर वहां शरीक लोगों को नचा रहे हैं, उसे किस तरह और आनंदित किया जाए, ये सारी बारीकियां भी बताई जाती हैं।
एक बार आपको बेसिक जानकारी हो जाए, तो इसके बाद आप एडवांस कोर्स के लिए बढ सकते हैं। एडवांस कोर्स के तहत, प्रोडक्शन संबंधी जानकारी दी जाती है। तीन से छ: महीनों के इस कोर्स में सॉफ्टवेयर्स के अलावा प्रोडक्शन और फिर मिक्सिंग के साथ खुद का म्यूजिक तैयार करने की तकनीक सिखाई जाती है। इन दोनों कोर्सेज को करने के बाद मिक्सिंग, पिचिंग, सैम्पलिंग, क्रॉस फेडिंग, बार मिक्सिंग, बीपीएम, रिवर्स क्रॉस फेडिंग में स्टूडेंट्स को पारंगत बनाया जाता है, जिससे कि लाइव परफॉर्मेस के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न आए। डिस्क जॉकी अपने ऑडियंस के साथ संगीत और धुनों के जरिये ही जुड सकता है। इसलिए किसी भी डीजे के लिए यह सीखना बेहद जरूरी है कि ऑडियंस के साथ किस तरह कम्युनिकेट करे और उनके दिलो-दिमाग पर छा सके।
कितने योग्य हैं आप? संगीत की बारीक समझ रखते हैं, लेकिन तकनीकी जानकारी के प्रति उदासीन हैं, तो समझ लीजिए आपका ज्ञान अधूरा है। दरअसल, डिस्क जॉकी बनने के लिए ये दोनों ही चीजें काफी जरूरी मानी जाती हैं। साथ में, आउटगोइंग पर्सनैल्टी, बढिया कम्यूनिकेटर होना भी जरूरी है। समय की मांग है कि आप क्रिएटिव हों और काम के प्रति उत्साही भी। अच्छी टाइमिंग और कोर्डिनेशन का ध्यान रखते हों। बिजनेस स्किल भी बढिया हो। और हां, प्रेशर में काम करने की योग्यता आपमें है या नहीं, डिस्क जॉकी बनने से पहले यह बात जरूर पक्की कर लें।
आय की बात
शुरुआती दौर में डिस्क जॉकी सात से दस हजार रुपये प्रति माह की सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। एक बार नाम और शोहरत मिलने के बाद आपकी मासिक आय पचास हजार से ज्यादा हो सकती है।
प्रॉस ऐंड कॉन्स
डिस्क जॉकी एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें देश-विदेश की सैर की जा सकती है। साथ ही दुनिया भर में अपने काम के जरिये नाम भी कमाया जा सकता है। जबकि इन तमाम खूबियों के साथ इस प्रोफेशन की सबसे बडी खामी यह है कि यहां काम का कोई समय निर्धारित नहीं है। प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को निभाने में कई बार निजी जिंदगी खोती हुई सी नजर आती है।
संभावनाएं
निजी पार्टीज और शादी जैसे उत्सवों के अलावा होटल्स आदि में डिस्क जॉकी की डिमांड बढ रही है। इसके अलावा, रेडियो स्टेशंस में भी संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। चाहें, तो म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनियों में भी अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं। जो अनुभवी डीजे हैं, उनके लिए विदेश में भी काम करने का अच्छा स्कोप रहता है।
इंस्टीट्यूट्स
स्पिन गुरूज एकेडमी, दिल्ली www.spingurus.com
साउंड ऑफ म्यूजिक, दिल्ली www.soundofmusic.com
जैजी जोय, दिल्ली www. jazzyconcept.com एजेरडो एकोस्टिक्स www.azaredo.com
स्के्रट्ज एकेडमी, बेंगलुरु www.scratchz.comu
 (जाने-माने डीजे जैजी जोए से बातचीत पर आधारित)

1 टिप्पणी: